गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा, 1 और 5 दिसंबर को मतदान, विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे
भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कुल 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण के अंतर्गत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के अंतर्गत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मतगणना 8 दिसम्बर को की जाएगी और चुनाव परिणामों का ऐलान भी 8 दिसंबर को किया जायेगा.