Quick Updates

अब समय आ गया है, विश्व में मौजूद हर आतंकी संगठन को नाबूद किया जाए

इसराइल पर हमास का आतंकवादी हमला

POV : आतंकी घटनाएं विश्व के सभ्य समाज के लिए एक कलंक है. आतंकवाद विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है. विश्व में मौजूद हर आतंकी संगठनों का जड़ से सफाया करना जरुरी हो गया हैं ताकि विश्व में सुखद शांति का वातावरण स्थापित हो. युद्ध का दंश आम नागरिकों को सहना पडता हैं, आपसी बातचीत से इस मसले को सुलझाने की कोशिश होनी चाहिए ताकि आम नागरिकों की बलि युद्ध में न चढ़े.

हमास का क्रुर आतंकी चेहरा: हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल के ऊपर हजारों रॉकेटों से हमला किया गया. हमास ने दावा किया है कि उसने 20 मिनट के भीतर इसराइल पर पांच हज़ार रॉकेट दागे हैं. हमास के आतंकियों ने एक फेस्टिवल में अंधाधुंध गोलियां चलाकर  सैकड़ों युवाओं की हत्या कर दी. बड़ी संख्यां में महिलाओं, बच्चों एवं  बुजुर्गों का अपरहण कर, उनके साथ अमानवीय अत्याचार लिया गया.  कई को गोलियोँ से भून दिया गया और महिलाओं को बंधक बनाकर उनका बलात्कार किया गया. बच्चों को बंधक बनाकर जलाया गया और गोलियोँ  से मारा गया. अभी भी हमास के कब्जे में कई बंधक हैं और उसने धमकी दी हैं कि अगर इसराइल हम पर हमला करेगा तो वो इन बंधकों को एक एक करके फांसी पर चढ़ाएगा और उसका वीडियो बनाकर उसको सार्वजनिक करेगा। इसराइल ने इसे एक आतंकवादी हमला बताया। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान दिया कि इसराइल युद्ध में हैं, हम युद्ध नहीं चाहते थे इसे बेहद क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया हैं. युद्ध हमास ने शरू किया लेकिन खत्म इसराइल करेगा. हमास समझ जायेगा उसने हम पर हमला करके एक ऐतिहासिक भूल की हैं, दुश्मन को ऐसी क़ीमत अदा करनी पड़ेगी जिसका उसे अंदाज़ा नहीं है और जिसे आने वाले दशकों तक हमास और इस्रायल के दुश्मन याद रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *