Quick Updates

तत्काल कर्जा देने वाले ऐप्स के ज़रिए शहरों और गांव के लोगों को जाल में फँसाया जा रहा हैं

कर्जा न चुकाने पर भारतीयों को बेइज्ज़त और नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल किया जा रहा है.

POV INDIA: अगर आपने ऐसी किसी को भी ऐसे ऐप्स के माध्यम से लोन लिया है और आप उसे चुका नहीं पा रहे हैं। अगर आपको लोन रिकवरी एजेंट फोन कर के धमकी देता है या आपको ब्लैकमेल करता है तो आप घबराए नहीं, सबसे पहले अपने परिवार को बतायें और तुरंत पुलिस के पास जाए या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर जाए और वहां अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। भारत सरकार ने समय समय पर इनमे से कई ऐप्स को बंद किया हैं पर इस पर और अधिक नजर रखने की आवश्यकता हैं.

बीबीसी की एक पत्रकार पूनम अग्रवाल  (Poonam Agarwal) ने इस स्कैम पर एक रिपोर्ट बनाई है, उसे भी जरूर देखें ।
Link – https://www.bbc.com/hindi/articles/cy91dwjljvlo

आजकल भारत में ऐसे लोन ऐप्स आ गए हैं जो आपको तुरंत कर्ज दे देते हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ ऐप चीनी कंपनियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। भारत के शहरों और गांव के मध्यवर्गीय लोग इस तरह के लोन लेकर फ़स रह गए हैं। इन एप्स के जरिए ज्यादा मात्रा में ब्याज वसूला जा रहा हैं।

सबसे पहले ये ऐप्स आपके मोबाइल पर एक मैसेज भेजते हैं कि आपका 3 -5 लाख का लोन मंजूर हो गया है, आप इस ऐप को इंस्टॉल करें और मामूली दस्तावेज़ अपलोड करके आपके लोन अप्रूव हो जाएंगे और तुरंत लोन की रकम आपके बैंक खाते में आ जायेगी।

अमूमन  भारत में मध्यवर्गीय लोगों को अक्सर पैसे की जरुरत पढ़ती हैं और कभी-कभी तत्काल रकम की अवश्यकता पड़ जाती हैं और वो इन ऐप्स के जरिये लोन ले लेते हैं।

इनके कॉल सेंटर से आपको फोन आता है कि आप के लोन की रकम आपके खाते में जमा हो गई है। कॉल सेंटर वाले बेहद शालीनता के साथ बात करते हैं। लिए गए कर्जे की रकम को आपने इनके नियम और शर्तो के अनुसार चुका दिया तो मसला वहीं पर खत्म हो जाता है।

अगर आपने कर्जा इनके नियम और शर्तो के हिसाब से चुकाने में देरी की तो इनके क़र्ज़ वसूली एजेंटों आपको पहले दो – तीन बार फोन करेंगे और आपसे कहेंगे कि आप लोन के पैसे चुकाये , फिर भी अगर आप विफ़ल हो गये  तो फिर ये अपना खेल शुरू करते हैं। अपमानजनक भाषा और गालियां बोलेंगे, आपको बार-बार फोन करके परेशान करेंगे, फिर भी आप अगर नहीं चुकाते हैं तो ये अपना दूसरा  कदम उठाते हैं।

जब आप इनकी ऐप डाउनलोड करते हैं तब ये आपके फोन की सारी जानकारी, फोन नंबर, आपके सारे फोटोज जो फ़ोन के गैलरी में स्टोर होते हैं, बैंक डिटेल्स एवं अन्य जानकारियां इनके पास पहुंच जाती हैं। फिर ये सभी कांटेक्ट लिस्ट के नंबर पर मैसेज भेजना शुरू कर देते हैं कि इस व्यक्ति ने लोन लिया है और वो लोन नहीं  चुका रहा  है । आमतौर पर व्यक्ति अपने रिश्तेदारों के नंबर रिश्तेदारी के हिसाब से सेव करते हैं, ये उन रिश्तेदारों के नंबर पर भी संदेश भेजते हैं और बार बार रिश्तेदारों को फोन करके परेशान करते हैं जिससे आपकी सामाजिक बदनामी हो। फिर भी अगर आप कर्ज नहीं चुकाते हैं तो फिर एक दिन आपके मोबाइल पर ये आपकी न्यूड फोटो भेजते हैं जो रूपांतरित (morphed) होती हैं। ये आपकी मोबाइल गैलरी में आपकी किसी फोटो को रूपांतरित (morphed) कर उसे नग्न फोटो में तब्दील कर देते है आपको जैसे ही ये फोटो मिलती है आप घबरा जाते हैं, फिर कॉल सेंटर से फोन आएगा कि अभी आपको ही भेजा है अगर कर्ज नहीं चुकाया तो आपके सारे कॉन्टैक्ट्स में ये फोटो भेज देंगे, कह कर ब्लैकमेल करते हैं।

बदनामी के डर से लोग कहीं और से कर्ज लेकर इनका लोन चुकाते हैं। कई किस्सों में तो कर्ज चुकाने के बाद भी ब्लैकमेल कर पैसे वसूले गए हैं। बहुत से लोगों के कर्जा न चुका पाने के कारण उनके रिश्तेदारों व अन्य को रूपांतरित (morphed)  नग्न फोटों भेजी गयी, इस सामाजिक बदनामी की वजह से भी कईयों ने आत्महत्या कर ली।  ऐसी बहुत सारी घटनाओं का जिक्र समाचारपत्रों और ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा समय समय पर प्रकाशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *