सिलक्यारा टनल में हुई दुर्घटना में, रेस्क्यू टीमों ने 41 श्रमिकों को कल रात सुरक्षित बाहर निकाला।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ साथ विशेषज्ञों एवं रेस्क्यू में लगी सभी टीमों के अथक मेहनत एवम प्रयास से कल 41 श्रमिकों को बचाया जा सका।
श्रमिकों के धेर्य की भी सराहना करनी होगी जिन्होंने एक एक पल इस उम्मीद और जज्बे के साथ बिताया होगा कि हमे यहां से जिंदा ही बाहर निकलना हैं।