जर्मनी में बढ़ते EV कार के चलन को देखते हुए वहां पर इलेक्ट्रिक ड्रिवन कार की चार्जिंग के लिए स्ट्रीट लाइट पोल को EV चार्जिंग स्टेशन में तब्दील करने का एक पायलट प्रोजेक्ट शरू किया गया हैं ताकि लोग अपनी सुविधा के हिसाब से आसानी से अपनी EV को सीधे स्ट्रीट लाइट पोल पर दिए चार्जिंग पॉइंट से चार्ज कर सकें। ऐसे कई प्रोजेक्ट दुनिया के कई देशों में चल रहे हैं.
इन EV स्ट्रीट पोल चार्जिंग स्टेशन से फायदा ये होगा कि चार्जिंग स्टेशनों पर लगने वाली कारों की भीड़ को कम किया जा सके। इसका एक बड़ा फ़ायदा ये भी है कि EV चार्जिंग स्टेशन के लिए काफी जगह चाहिए और बड़े शहरों में इतनी बड़ी जगह मिलना थोड़ा मुश्किल और महंगा होता है और इन चार्जिंग स्टेशनों पर चार्जिंग करना महंगा होता है। इन स्ट्रीट पोल चार्जिंग पॉइंट से लोग आसानी से अपने घर के आजू बाजू या अन्य जगहों के स्ट्रीट इलेक्ट्रिक पोल से सीधे अपने EV चार्ज कर पाएंगे और यह कम खर्चीला भी होगा।
भारत में भी EV का चलन बढ़ रहा हैं और भारत सरकार भी EV को प्रोत्साहन दे रही हैं और EV खरीदने वालों को कई तरह की रियायतें दे रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका इस्तेमाल करें जिससे बढ़ते प्रदुषण को कम करने में सहायता मिले। भारत को भी ऐसे प्रोजेक्ट के अमलीकरण के बारे में विचार करना चाहिए और इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करना चाहिए।
Image Source: Ubitricity