आज जम्मू के पलौरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था जिस जमाने में ऐसे जलसे की कल्पना ही नहीं कर सकते थे, पथराव होता था, गोलीबारी होती थी, बम धमाके होते थे, पाकिस्तान से हड़ताल के ऐलान किये जाते थे और धारा 370 का मनहूस साया पूरे जम्मू कश्मीर पर था , आज धारा 370 समाप्त हो गयी हैं, आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा हैं और जो युवा पथराव कर रहे थे उन युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप हैं
Image Credit: BJP Twitter