प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया, बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज NDA सरकार के लिए वंचित शोषित वर्ग हमारी पहली प्राथमिकता हैं, जिसको किसी ने नहीं पूछा हम उसको पूज रहें हैं। एक समय था जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कह कर पीछा छुड़ा लेती थी। बिहार की सरकारें, सीमांचल को पिछड़ा कह कर के पलड़ा झाड़ लेती थी लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को अपना मिशन बनाया हैं।
पीएम मोदी ने कहा पहले अड़ोस पड़ोस के देश यहां हमला करके चले जाते थे, सीमा पर हमारे जवानों की आये दिन शहादत होती थी, आप लोगों को दुःख के साथ गुस्सा भी आता था, आपका मन करता था कि इन्हें घर में घुस कर मारो, मोदी ने आपकी इच्छा का पालन किया और इसका नतीजा क्या हुआ, जो देश हमें आँखें दिखता था वो कटोरा लेकर के भटक रहा हैं।
पीएम मोदी ने कहा दशकों से देश में लोग मांग कर रहे थे कि कश्मीर में अलग झंडा अलग संविधान नहीं चलना चाहिए जो लोग दिन रात संविधान के नाम पर हमें गालियां देते हैं, इतने दशकों तक उन्होंने राज किया। आज़ादी के बाद उनके हाथ में सत्ता आयी लेकिन उनमे हिम्मत नहीं थी कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू कर पायें, बाबा साहेब का संविधान वहां लागू नहीं होता था, ये मोदी हैं जो संविधान को समर्पित है, आज जम्मू कश्मीर मे भी आन- बान- शान के साथ हमारा संविधान लागू हो गया है।
Image Credit: BJP YouTube