प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा की संबोधित करते हुए कहा कि ये मुझसे सवाल पूछतें हैं 400 पार क्यों, में जवाब देता हूँ आप जो राज्यों में हथकंडे अपना रहे हो, दलितों के, आदिवासियों के, ओबीसी के आरक्षण चोरी करने का जो खेल खेल रहें हो, उसे लूटने का खेल खेल रहे हो, आप के ये खेल बंद करने के लिए , हमेशा बंद करने के लिए, आप के मंसूबों को हमेशा ताला लगाने के लिए 400 पार चाहिए। मुझे दलितों के आरक्षण की रक्षा करनी हैं, मुझे आदिवासियों के आरक्षण की रक्षा करनी हैं, मुझे ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करनी हैं. में स्वयं उस समाज से आया हूँ, इसलिए में आप को कहता हूँ, में दर्द को जानता और में आपको रक्षण देकर ही रहूंगा और इसलिए मुझे आपका साथ चाहिए।
Image Credit: BJP YouTube