प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में एक जनसभा की संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लिए देश से बड़ा और कुछ भी नहीं हैं और कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है। कांग्रेस की पॉलिसी है, जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान, मेहनत और समर्पण करे, उसे सबसे पीछे रखो, इसलिए कांग्रेस ने इतने वर्षों तक सेना के जवानों की One Rank-One Pension जैसी मांग पूरी नहीं होने दी। हमने सरकार बनते ही One Rank-One Pension को लागू किया। हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की, कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे हमने उन्हें भी खुली छूट दे दी, हमने कहा अगर एक गोली आती हैं तो दस गोली चलनी चाहिए , अगर एक गोला फेंकते हैं तो दस तोपें चल जानी चाहिए।
Image Credit: BJP Twitter account